विधायक डॉ भारत भूषण ने स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया को तत्काल बंद करने के दिए निर्देश, कहा पहले जनता को करें जागरूक

कठुआ, 16 अक्टूबर (हि.स.)। कठुआ के विधायक डॉ भारत भूषण ने बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता को स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया को तत्काल बंद करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले लोगों को स्मार्ट मीटर के प्रति जागरूक किया जाए उसके बाद स्मार्ट मीटर लगाऐं।

कठुआ के विधायक डॉ भारत भूषण ने पत्रकारवार्ता का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने बीते कल हुए स्मार्ट मीटर के विरोध प्रदर्शन के दौरान हुए लाठीचार्ज की निंदा की है और उसके बाद उन्होंने कार्यकारी अभियंता बिजली विभाग को तुरंत स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया को बंद करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि उनकी कार्यकारी अभियंता बिजली विभाग से बात हुई है जिसमें उन्होंने स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया को बंद करने को कहा हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि कार्यकारी अभियंता ने इस प्रक्रिया को धीरे-धीरे चालू रखने की बात कही। लेकिन उन्होंने बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता को अभी फिलहाल इस प्रक्रिया को बिल्कुल बंद करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग को सबसे पहले लोगों को जागरूक करना होगा कि स्मार्ट मीटर के क्या-क्या फायदे हैं उसके बाद जनता खुद स्मार्ट मीटर लगवाने के लिए तैयार हो जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

   

सम्बंधित खबर