सोनीपत: विधायक देवेंद्र कादियान ने किया तीन विकास परियोजनाओं का शिलान्यास

सोनीपत, 22 अक्टूबर (हि.स.)। गन्नौर से विधायक देवेंद्र कादियान ने शहर में करीब सवा करोड़

रुपए की लागत से मंगलवार को तीन विकास कार्यों की आधारशिला नारियल तोड़कर रखी। वार्ड

17 में रेलवे स्टेशन कॉलोनी में 56.12 लाख और बाबा दरबार कॉलोनी में 24.59 लाख रुपए

की लागत से कच्ची गलियों का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा, वार्ड 2 में 59.51 लाख

रुपए की लागत से गढ़ी झंझारा रोड से एसटीपी तक स्टॉर्म वाटर लाइन प्रोजेक्ट शुरू किया

जाएगा। इस अवसर पर कादियान का लोगों ने फूलमालाओं से स्वागत किया।

विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विकास की कोई कमी नहीं

होगी और आने वाले समय में विकास कार्यों को और गति दी जाएगी। सभी विकास कार्य बिना

भेदभाव के किए जा रहे हैं, और जो भी समस्याएं सामने आती हैं, उनका समाधान प्राथमिकता

पर किया जाता है। उन्होंने संबंधित वार्ड पार्षदों को विकास कार्यों की निगरानी करने

का निर्देश दिया और ठेकेदारों को किसी भी लापरवाही पर सख्त चेतावनी दी। इस मौके पर

नगर पालिका अध्यक्ष अरुण त्यागी, सरपंच मंजीत कुमार, नपा सचिव पवित्र गुलिया और अन्य

गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

विधायक कादियान ने नगर पालिका क्षेत्र के बढ़ते विस्तार के

बावजूद सफाई कर्मचारियों की संख्या में कमी पर चिंता जताई। कई कर्मचारी सेवानिवृत्त

हो चुके हैं, और सफाई को लेकर सरकार से कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की मांग की जाएगी।

उन्होंने शहरवासियों से भी स्वच्छता अभियान में सहयोग की अपील की, विशेष रूप से दुकानदारों

से कूड़ा डस्टबिन में डालने की अपील की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

   

सम्बंधित खबर