रामगढ विधानसभा उप चुनाव: 18 से 25 अक्टूबर तक भरे जा सकेंगे नाम-निर्देशन पत्र

अलवर, 17 अक्टूबर (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आर्तिका शुक्ला ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार रामगढ विधानसभा उप चुनाव 2024 के लिए 18 अक्टूबर से नाम-निर्देशन पत्र भरने की प्रक्रिया प्रारम्भ होगी तथा 25 अक्टूबर तक अभ्यर्थियों द्वारा प्रातः 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक रिटर्निंग अधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी रामगढ के कार्यालय में नामांकन भरे जा सकेंगे।

उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 28 अक्टूबर को की जाएगी तथा 30 अक्टूबर तक अभ्यर्थनाएं वापस ली जा सकेंगी। उन्होंने बताया कि नाम-निर्देशन पत्र भरने की प्रक्रिया के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के प्रोटोकॉल के तहत नामांकन भरने के लिए अभ्यर्थी सहित कुल 5 व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे। रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय की 100 मीटर की परिधि तक अभ्यर्थी अधिकतम तीन वाहन ही अनुमत है। उन्होंने बताया कि नामांकन भरने के लिए आवेदन पत्र रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय रामगढ से प्राप्त किए जा सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनीष कुमार

   

सम्बंधित खबर