कठुआ विधायक ने विश्वविद्यालय अन्वेषण मेला 2025 का किया उद्घाटन

MLA Kathua inaugurates University Exploration fair


कठुआ, 29 नवंबर । कठुआ विधायक डॉ. भारत भूषण ने कठुआ में विश्वविद्यालय अन्वेषण मेला 2025 का उद्घाटन किया। देश के बीस से अधिक शीर्ष विश्वविद्यालयों और संस्थानों ने एक दिवसीय मेले में भाग लिया। यह मेला प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन जम्मू प्रांत के सहयोग से आयोजित किया गया था, जिसमें कठुआ के एक दर्जन से अधिक निजी स्कूलों के साथ-साथ 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों ने भाग लिया।

विश्वविद्यालय अन्वेषण मेले का मुख्य उद्देश्य छात्रों को 12वीं के बाद उपलब्ध करियर और अध्ययन के अवसरों से अवगत कराना था। कठुआ के विधायक ने अपने संबोधन में इस अनोखे मेले के आयोजन की सराहना की, जो छात्रों को आगे की पढ़ाई के अवसरों का पता लगाने और सही करियर के अवसर चुनने के लिए ज्ञान से लैस करेगा।

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन जम्मू के महासचिव सत पॉल मनसोत्रा, लिटिल एंजेल्स हायर सेकेंडरी स्कूल की रजनी खुल्लर, नव जागृति एचएसएस के डॉ. मदन मोहन शर्मा, आरएस गोल्डन एचएसएस खरोट मोड़ के जसबीर सिंह, ऋग्वेद हाई स्कूल के प्रधानाचार्य, लर्निंग टेम्पल इंग्लिश स्कूल के नरेश कुमार, बालक एवं बालिका एचएसएस कठुआ के प्रधानाचार्यों ने अपने संस्थानों के छात्रों के साथ मेले में सक्रिय रूप से भाग लिया। मेले में भाग लेने वाले शीर्ष शैक्षणिक संस्थानों में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर, जम्मू विश्वविद्यालय, टाइम्स ग्रुप बेंडिट यूनिवर्सिटी, श्री साई ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, सिद्धि विनायक कॉलेज ऑफ नर्सिंग शामिल थे। लिटिल एंजेल्स हायर सेकेंडरी स्कूल कठुआ के लॉन में आयोजित विश्वविद्यालय अन्वेषण मेले में 1000 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। बाद में विधायक ने भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों के प्रमुखों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए।

---------------

   

सम्बंधित खबर