पेयजल संकट के समाधान हेतु विधायक मनकोटिया सक्रिय
- Neha Gupta
- Feb 14, 2025


जम्मू, 14 फ़रवरी । चिनैनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक बलवंत सिंह मनकोटिया ने शुक्रवार को सिविल सचिवालय जम्मू में जल शक्ति, वन विभाग एवं जनजातीय मामलों के मंत्री जावेद अहमद राणा से मुलाकात की। बैठक के दौरान उन्होंने क्षेत्र में पीने के पानी की गंभीर समस्या को प्रमुखता से उठाया। मनकोटिया ने बताया कि वन क्लीयरेंस में देरी के कारण कई पेयजल परियोजनाएं लंबित पड़ी हैं जिससे क्षेत्रवासियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मंत्री से अनुरोध किया कि इन अनुमतियों को शीघ्र स्वीकृत किया जाए जिससे लोगों को स्वच्छ एवं पर्याप्त पेयजल उपलब्ध हो सके।
मंत्री जावेद अहमद राणा ने आश्वासन दिया कि संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए जाएंगे और लंबित मामलों का शीघ्र निपटारा होगा। उन्होंने इस समस्या की गंभीरता को स्वीकारते हुए जल्द समाधान के लिए प्रतिबद्धता जताई। विधायक बलवंत सिंह मनकोटिया ने कहा कि वे जनता की समस्याओं को हल करने और क्षेत्र में विकास कार्यों को सुचारू रूप से लागू करने के लिए पूरी तरह प्रयासरत रहेंगे।