विधायक काजी निजामुद्दीन ने जूना पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी से लिया आशीर्वाद

हरिद्वार, 15 मार्च (हि.स.)। मंगलौर से चौथी बार विधायक एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन ने हरिद्वार में श्रीहरिहर आश्रम पहुँचकर जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी से भेंट की और होली की‌ शुभकामनाएं अर्पित कर उनका आशीर्वाद लिया।

स्वामी अवधेशानंद गिरी ने विधायक काजी निजामुद्दीन को आशीर्वाद देते हुए कहा कि उनके स्वर्गीय पिता पूर्व मंत्री काजी मोहिउद्दीन और दादा काजी अब्दुल वली से उनके पुराने सम्बंध चले आ रहे हैं। इस शृंखला में काजी निजामुद्दीन के साथ उनके पुत्र काजी सिराजुद्दीन को भी आर्शीवाद दिया, इससे शृंखला में नई कड़ी जुड़ गई है। स्वामी जी ने काजी निजामुद्दीन को अन फोल्डिंग डिवाइन विद इन (अपने भीतर के ईश्वर को पहचानना) अपनी अंग्रेजी पुस्तक भेंट की।

काजी निजामुद्दीन ने कहा कि अवधेशानंद जी महाराज केवल एक धार्मिक संत, मनीषी और कथा वाचक ही नहीं, अपितु सनातन संस्कृति, विश्व साहित्य पर पकड़ रखने वाले भारतीय संस्कृति के पोषक के रूप में पूरे विश्व में अपनी पहचान रखते हैं और पूरी मानवता के कल्याण के लिए कार्यरत है।

इस अवसर पर लाला पवन कुमार, शारिक चानना आदि ने महाराज से आशीर्वाद लिया। महाराज अवधेशानंद गिरी ने काजी निजामुद्दीन को शाल ओढ़ा कर उनका सम्मान भी किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर