विधायक ने लगाया जनता दरबार, जन समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए प्रतिबद्धता दोहराई

जम्मू, 10 दिसंबर (हि.स.)। जमीनी स्तर पर शासन को सशक्त बनाने के उद्देश्य से, अखनूर के विधायक मोहन लाल भगत ने एक जनता दरबार का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं पर चर्चा की और जनहित से जुड़े मुद्दों के त्वरित और पारदर्शी समाधान का आश्वासन दिया। इस कार्यक्रम में एसडीएम खोड़ और प्रभारी एसडीएम अखनूर सतीश शर्मा, डीडीसी शारदा भाऊ और भूषण ब्राल, तहसीलदार अखनूर नरेश कुमार, बीडीओ अखनूर सुशील सिंह, प्रभारी कार्यकारी अधिकारी नपा अखनूर ताहिर हफीज, बीएमओ अखनूर डॉ. मोहम्मद सलीम और विभिन्न विभागों के अधिकारी, साथ ही पूर्व सरपंच, पंच और पार्षद उपस्थित रहे।

जनता दरबार मे लोगों ने कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए, जिनमें 2018 से रक्षा परियोजनाओं के तहत अधिग्रहित भूमि के लंबित मुआवजे, क्षेत्र की लिफ्ट सिंचाई प्रणाली के पुनर्निर्माण की आवश्यकता, और गड़खाल, मैरा और सिटरियाला गांवों में चिनाब नदी पर संरक्षण कार्य शामिल रहे। राजस्व अधिकारियों, विशेष रूप से पटवारियों की अनुपस्थिति और कदाचार के खिलाफ शिकायतें भी सामने आईं। सरकारी स्कूलों में पेयजल की आवश्यकता, पजंगराई और आसपास के क्षेत्रों में अवैध खनन, और क्षेत्र में बढ़ती मादक पदार्थों की तस्करी और गोवंश तस्करी के मुद्दे भी प्रमुख रहे।

विधायक मोहन लाल ने जनता को तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया और संबंधित विभागों को समयबद्ध समाधान के लिए निर्देश दिए। उन्होंने एक्सईएन सिंचाई को पूरे क्षेत्र के लिए पर्याप्त जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए एक व्यापक योजना तैयार करने का निर्देश दिया। साथ ही, नगर में यातायात प्रबंधन की समस्याओं को हल करने के लिए संबंधित विभागों के साथ तत्काल बैठक बुलाने की घोषणा की। जवाबदेही पर जोर देते हुए, उन्होंने राजस्व अधिकारियों को पटवारियों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने और पटवारखानों की स्थिति के बारे में जन जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया। इसके अलावा, उन्होंने पीएचई विभाग को चल रही जल जीवन मिशन (जेजेएम) परियोजनाओं को शीघ्रता से पूरा करने का निर्देश दिया और मादक पदार्थों की तस्करी और गोवंश तस्करी पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कड़े कदम उठाने का आश्वासन दिया।

दरबार के दौरान, विधायक मोहन लाल ने पेंशन, भूमि सीमांकन, और उपयोगिता कनेक्शन से संबंधित कई व्यक्तिगत शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया। उन्होंने समय पर सार्वजनिक सेवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने और भ्रष्टाचार तथा कमीशन संस्कृति के प्रति अपनी शून्य सहिष्णुता की नीति दोहराई।

कार्यक्रम के समापन पर, विधायक ने घोषणा की कि ऐसे सार्वजनिक दरबार हर महीने की 10 तारीख को आयोजित किए जाएंगे, जिससे प्रशासन और जनता के बीच निरंतर संवाद सुनिश्चित होगा। यह पहल अखनूर में पारदर्शी, जवाबदेह और जन-केंद्रित शासन को बढ़ावा देने के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

   

सम्बंधित खबर