सोनीपत, 11 नवंबर (हि.स.)। खरखौदा
विधायक पवन खरखौदा ने महिलाओं की मांग को ध्यान में रखते हुए एक महीने पहले नगर पालिका
सचिव को निर्देश दिए थे कि शाैचालय को ठीक करवाएं लेकिन आदेश बेअसर रहे। एक महीने के
बाद भी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। खरखौदा
में मटिंडू बाईपास महिला पार्क के सामने जो महिला टॉयलेट बने हुए हैं, वे बहुत अधिक
जर्जर हैं, उन्हें जल्द ठीक कराने के आदेश विधायक की ओर से दिए गए थे।
नगरपालिका की
ओर से शाैचालय को ठीक करने के लिए कार्रवाई तो की गई, लेकिन वहां तक बिजली की व्यवस्था
न होने के कारण काम अधर में लटक गया। बिजली के खंभे तक जाने वाली बिजली की केबल जली
हुई है। जिसके बाद ठेकेदार काम छोड़कर चला गया। अब वहां पर टाइलें, दरवाजे पड़े हैं।
दूसरी तरफ वहां पार्क में आने वाली महिलाऐं व सैर करने वाली महिलाओं को टॉयलेट सुविधा
नहीं मिल रही है। जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगरपालिका के जेई
की रुचि कम होने के कारण यहां टॉयलेट का काम अधूरा पड़ा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना