सांसद गुलाम अली ने जम्मू-कश्मीर कांग्रेस प्रमुख कर्रा पर किया पलटवार
- Admin Admin
- Nov 19, 2024

जम्मू, 19 नवंबर (हि.स.)। वरिष्ठ भाजपा नेता और सांसद गुलाम अली खटाना ने जम्मू-कश्मीर कांग्रेस प्रमुख तारिक हामिद कर्रा के हालिया बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है जिसमें उन्होंने कहा था कि एनडीए कमजोर हो रहा है और कहा कि इसके बजाय कांग्रेस ही देश भर में अपनी प्रासंगिकता और जमीन खो रही है।
खटाना ने तीखे जवाब में कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार समाज के सभी वर्गों, जिसमें व्यवसायी, अल्पसंख्यक और गरीब शामिल हैं को लाभ पहुंचाने वाली जन-हितैषी नीतियों के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा एनडीए की नीतियों ने लाखों लोगों के जीवन को ऊपर उठाया है जो समावेशी विकास के इसके दृष्टिकोण को दर्शाता है। हम सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास में विश्वास करते हैं जो बिना किसी भेदभाव के सभी के लिए विकास और समृद्धि सुनिश्चित करता है।
खटाना ने जोर देकर कहा कि कांग्रेस अपने पुराने और विभाजनकारी दृष्टिकोण के कारण विश्वसनीयता के संकट का सामना कर रही है जिसने इसे आम लोगों से अलग कर दिया है। उन्होंने कहा कांग्रेस प्रासंगिक बने रहने की पूरी कोशिश कर रही है लेकिन जनता उनकी बयानबाजी को समझ सकती है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा