हमेशा सिरसा के हकों की आवाज बुलंद की: सांसद कुमारी सैलजा

सिरसा, 8 मार्च (हि.स.)। सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि सिरसा जिला में न केवल मुझे बल्कि मेरे पिता को भी अपनी पलकों पर रखकर उन्हें संसद पहुंचाया जहां सिरसावासियों के हकों के लिए आवाज बुलंद की गई।

सांसद कुमारी सैलजा शनिवार को हलका कालांवाली के विभिन्न गांवों का धन्यवादी दौरा करने के बाद ग्रामीणों को संबोधित कर रही थी। सांसद ने ग्रामीणों का संसदीय चुनावों में उन्हें रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने पर आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि बेशक वे राजनीतिक परिस्थितियों के चलते कुछ वर्षों के लिए पार्टी के आदेश पर अंबाला संसदीय क्षेत्र से सांसद की जिम्मेदारी निभाती रहीं। पार्टी के आदेश पर जब सिरसा से चुनाव लड़ी तो उन्हें फिर जिलावासियों की ओर से वही प्यार दिया गया जो 1988 से आरंभ हुआ था। उन्होंने कहा कि वे सिरसा की जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर हैं और बार-बार उनके बीच पहुंचेंगी।

वहीं कालांवाली के विधायक शीशपाल केहरवाला ने भी ग्रामीणों का उन्हें विजयी बनाने के लिए आभार जताते हुए कहा कि कालांवाली के मतदाताओं ने उन्हें दूसरी बार सेवा का अवसर दिया है। उन्होंने कहा कि किसी भी ग्रामीण को मायूस होने की जरूरत नहीं है कि आज प्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं है। वे अपने हलके में विकास कार्य के लिए सदैव प्रतिबद्ध हैं। कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी राजनीतिक पार्टी है जिसमें जनसेवा का जज्बा भरा हुआ है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Kumar

   

सम्बंधित खबर