साहित्य और पत्रकारिता पर समान अधिकार रखते थे मधुकर : डॉ. अत्रि भारद्वाज
- Admin Admin
- Apr 10, 2025

—वरिष्ठ पत्रकार के निधन पर काशी पत्रकार संघ में आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा
वाराणसी, 10 अप्रैल (हि.स.)। वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार कमल नयन मधुकर का साहित्य और पत्रकारिता दोनों पर समान अधिकार था। वे मानवीय गुणों से ओतप्रोत, अध्ययनशील, जिज्ञासु और अत्यंत व्यवहारकुशल व्यक्तित्व के धनी थे। यह विचार काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष डॉ. अत्रि भारद्वाज ने गुरुवार को पराड़कर स्मृति भवन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में व्यक्त किए।
श्रद्धांजलि सभा में डॉ. भारद्वाज ने वरिष्ठ पत्रकार से जुड़ी अनेक स्मृतियों को साझा करते हुए उनकी कविताओं का भी उल्लेख किया। अन्य वक्ताओं ने कहा कि कमल नयन पत्रकारिता साहित्य को पाठक वर्ग तक पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम मानते थे। उनका मानना था कि साहित्य पत्रकारिता को अधिक संवेदनशील और प्रभावशाली बनाता है।
शोक सभा में संघ के महामंत्री अखिलेश मिश्र, कोषाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी, उपाध्यक्ष सुरेंद्र नारायण तिवारी, मंत्री सुनील शुक्ल, वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरुण मिश्र, मंत्री विनय शंकर सिंह, पूर्व अध्यक्ष योगेश कुमार गुप्त, बी.बी. यादव, पूर्व अध्यक्ष चंदन रूपानी, डॉ. कवींद्र नारायण, साहित्यकार डॉ. जयशंकर जय आदि ने भी श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा में स्मृतिशेष कमल नयन मधुकर के दोनों पुत्र—नीरज नयन और शुभम नयन भी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी