महाकुम्भ हमारे राष्ट्रीय एकात्मता का भी प्रतीक: राजेंन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर

केरल के गवर्नर राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर

पुरातन मान्यताओं को पुनर्जीवित करने के लिए बधाई के पात्र हैं सीएम योगी

महाकुम्भ नगर, 22 फरवरी (हि.स.)। केरल के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने कहा कि महाकुम्भ हमारी राष्ट्रीय एकात्मता का भी प्रतीक है। यह आयोजन अपनी दिव्यता-भव्यता के साथ ही नित नए सोपानों की ओर अग्रसर है। राज्यपाल ने शनिवार को महाकुम्भ के त्रिवेणी संगम में स्नान कर खुद को धन्य माना। उन्होंने परिवार समेत त्रिवेणी संगम में स्नान कर पुरातन मान्यताओं को पुनर्जीवित करने के लिए सीएम योगी को अभिनंदन का पात्र बताया।

राज्यपाल अर्लेकर ने कहा कि हमारे देश की पुरातन परंपरा महाकुम्भ में साकार हो रही है। देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु यहां आ रहे हैं जो महाकुम्भ के विराट स्वरूप और लोगों के बीच इसको लेकर सहज आकर्षण को दर्शाता है। हम एक राष्ट्र हैं, पुरातन राष्ट्र हैं। ऐसे में यहां डुबकी लगाने के बाद हमें हमारे सनातन गौरव की अनुभूति होती है। मेरी गंगा मैया, यमुना मैया व सरस्वति मैया से प्रार्थना है कि हमारे देश में ऐसा ही एक वातावरण कायम रहे, जिससे हमारे देश की प्रगति उत्तरोत्तर होती रहे और राष्ट्रीय एकात्मता बनी रहे। उन्होंने कहा कि यह यह बेहद प्रसन्नता का विषय है कि सनातन मूल्यों के प्रति लोग जागृत हो रहे हैं।

तमन्ना व आशीष ने भी लगाई डुबकी

शनिवार को ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सीईओ आशीष चौहान ने पत्नी सोनल चौहान संग पुण्य की डुबकी लगाकर विधिवत पूजन-अर्चन किया। जबकि, प्रसिद्ध एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने अपनी अपकमिंग फिल्म के महाकुम्भ मेला क्षेत्र में आयोजित टीजर लॉन्च इवेंट में हिस्सा लिया। इस दौरान उनके साथ केजीएफ फेम एक्टर वशिष्ठ एन सिम्हा भी थे। तमन्ना भाटिया ने सपरिवार त्रिवेणी संगम में विधिवत पूजन-अर्चन कर स्नान किया और इसे जीवन में एक बार होने वाली अनुभूति करार देते हुए महाकुम्भ में दिव्य व्यवस्थाओं को लेकर हर्ष जताया।

इसी तरह केजीएफ फेम एक्टर वशिष्ठ एन. सिम्हा ने भी त्रिवेणी संगम में स्ना कर खुद को धन्य मानते हुए इसे कभी न भूलने वाला क्षण करार दिया। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव ने दारागंज घाट पर स्नान कर पिता की अस्थियां प्रवाहित की थीं। इस दौरान राजपाल यादव के परिजन भी उनके साथ मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर