मनाई गई महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज की 141वीं जयंती, निकाली गई प्रभातफेरी

भागलपुर, 11 मई (हि.स.)। महर्षि मेंही परमहंस महाराज की 141वीं जयंती को लेकर जिले के विभिन्न जगहों पर रविवार को कार्यक्रम आयोजित किए गए। भागलपुर के कुप्पा घाट आश्रम में महर्षि मेंही परमहंस महाराज की जयंती धूमधाम से मनाया गया। इसको लेकर आज सुबह श्रद्धालुओं और अनुयायियों ने शोभा यात्रा निकाल नगर भ्रमण किया। जिसमें सैकडों संख्या में महिला, पुरुष, युवा, बुजुर्ग सभी लोग शामिल हुए।

जयंती समारोह को लेकर भागलपुर सहित कोसी क्षेत्र और विभिन्न जिलों से श्रद्धालु पहुंचे थे। जयंती के अवसर पर संतसेवी भगीरथ दास महाराज ने जानकारी दी कि महर्षि मेंहीं परमहंस का अवतरण सन 1885 ई़ में मंगलवार के दिन वैशाल शुक्ल चतुर्दशी पर मधेपुरा जिला के खोखसी श्याम गांव स्थित उनके ननिहाल में हुआ था। उधर सुल्तानगंज के अजगैबिनाथ धाम में महर्षि मेंहि परमहंस जी महराज के 141वीं जयंती समारोह को लेकर प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी में शामिल हजारों भक्त नगर भ्रमण करते हुए आश्रम पहुंचे, जहां भक्तों ने महर्षि मेंहीं आश्रम के आचार्य स्वामी रघुनंदन जी महराज का फूल माला से स्वागत किया।

मौके पर मारवाड़ी युवा मंच सांस्कृत शाखा के महिलाओं ने प्रभात फेरी में शामिल भक्तों को अमृत जल की सेवा दी। इस दौरान रघुनंदन जी महाराज के द्वारा प्रवचन कर भव्य भंडारा का आयोजन किया गया। इस मौके पर संस्था के सदस्य निर्मला सिंघानिया, दीपू रामूका, महेश चौधरी, रामानंद यादव, सदस्य गण एवं भक्तगण मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर