महिला अधिवक्ता पर तेजाब से हमले के मामले में फिसले गवाह, घटना की जानकारी से किया इंकार

मुरादाबाद, 04 मार्च (हि.स.)। मुरादाबाद जनपद के थाना ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र में एक महिला अधिवक्ता पर तेजाब से हमले के मामले में दर्ज केस में गवाह बनाए गए दोनों अधिवक्ताओं ने घटना की जानकारी से इन्कार किया है। उन्होंने इस संबंध में ठाकुरद्वारा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष को लिखित रूप में अवगत कराते हुए अपनी गवाही देने से भी इन्कार किया है। वहीं महिला अधिवक्ता के बयान पुलिस पांचवें दिन भी दर्ज नहीं कर सकी है।

बीती 27 फरवरी को महिला अधिवक्ता ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि उस दिन कचहरी आते समय उत्तराखंड के दो युवक सचिन व रोहित ने एक मुकदमे की पैरवी की रंजिश में उसके ऊपर तेजाब से हमला कर दिया था। मामले में ठाकुरद्वारा पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। एक आरोपित सचिन ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर अपने को निर्दाेष बताया है और घटना के समय फैक्टरी में ड्यूटी पर होने की बात कही है।

ठाकुरद्वारा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी योगेंद्र सिंह ने मंगलवार को बताया कि इस मामले में जो रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई गई है उसमें दो अधिवक्ता गवाह बनाए गए हैं लेकिन उन्होंने उनसे मिलकर अपनी गवाही देने से इन्कार कर दिया है और कहा है कि उन्हें घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

   

सम्बंधित खबर