कैथल: महिला दिवस की सार्थकता तब होगी जब महिलाआंे काे पूर्ण अधिकार मिलेंगे: शमशेर सिंह सिरोही
- Admin Admin
- Mar 10, 2025

कैथल, 10 मार्च (हि.स.)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी गुलाम अली में साेमवार काे अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस धूमधम से मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी शमशेर सिंह सिरोही व विशिष्ट अतिथि के रूप मे जिला हसला प्रधान राजीव मलिक व जिला महासचिव बिजेंद्र सिंह ने शिरकत की। प्रधानाचार्य हरपाल सिंह न ेअध्यक्षता की।
मुख्य अतिथि शमशेर सिंह सिरोही ने उपस्थित श्रोताओं को कहा कि आपने आजादी तो पा ली है, लेकिन समानता की लड़ाई सामाजिक तल पर करते रहना है। महिला दिवस की सार्थकता तब होगी जब हमारी महिलाएं राजनीतिक,आर्थिक ओर सामाजिक अधिकारों को पूरी तरह धारण कर लेंगी। आज हमें संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करते हुए समाज को जगाने का कर्तव्य भी निभाना होगा। ये तभी संभव होगा जब सभी नारीया दूसरी नारियों की ओर पुरुष सभी नारियों को मन से समानता का दर्जा देकर उनका मान सम्मान बढ़ाएंगे।
एनसीसी अधिकारी सचिन धीमान ने संबोधन में कहा कि स्कूल की एनसीसी यूनिट के सहयोग से महिला दिवस को स्कूली स्तर पर हर वर्ष मनाया जाता है। स्कूल की एनसीसी यूनिट में स्कूली छात्राओं को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव सहयोग किया जाता है। इस मौके पर हसला प्रधान राजीव मलिक, विजेंद्र, रविंद्र कुमार, मीना ने महिला के सम्मान में अपने विचार सांझा किए। सम्मान समारोह में मुख्यातिथि सिरोही ने शिक्षिका चीनू देवी सुनीता, महेश, मीना, ममता, अंजू, चीनू, आई.ओ.एल.एम.सतविंदर कौर,एबीआरसी कुसुम,मिड डे मिल कुक बबीता,अनिता,नैना,सुमन ओर बबली को सम्मानित किया गया। इस समारोह को सफल बनाने में प्राध्यापक पवन, नवजीत, सचिन धीमान, मंजीत, राकेश, शमशेर, डीपीई शमशेर, भारत, जयगोपाल, राकेश अध्यापक सुखवंत, नरेंद्र, संदीप ने अहम भूमिका निभाई। इस मौके पर स्कूल की ओर से प्राचार्य ने मुख्यातिथि शमशेर सिरोही,विशिष्ट अतिथि राजीव मलिक को गीता ओर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज वर्मा