गायक कुमार सानू ने कैंची धाम में टेका माथा

कैंची धाम पहुंचने से पहले नैनीताल में प्रशंसकों के बीच क्रिकेटर रिंकू सिंह।

नैनीताल, 10 मार्च (हि.स.)। प्रसिद्ध गायक कुमार सानू सोमवार सुबह अपने परिवार के साथ जिले में स्थित कैंची धाम पहुंचे और बाबा नींब करौरी महाराज के दर्शन किए। इससे पहले रविवार को भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह ने भी कैंची धाम पहुंचकर बाबा नींब करौरी का आशीर्वाद लिया था।

फिल्म जगत के गायक कुमार सानू अपने परिवार के साथ सुबह कैंची धाम मंदिर पहुंचे। पूजा अर्चना के दौरान कुमार सानू ने हनुमान चालीसा का पाठ किया और देश की सुख-शांति के लिए प्रार्थना की। यहां ग्राम प्रधान पंकज निगलटिया ने उनका स्वागत किया और मंदिर की दिनचर्या को लेकर चर्चा की। कुमार सानू ने कहा कि उन्होंने बाबा के बारे में बहुत सुना था, लेकिन आज पहली बार उनके दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने बताया कि बाबा का आशीर्वाद हमेशा उनके साथ रहता है और यहां आकर उन्हें मानसिक शांति मिली। उन्होंने यह भी कहा कि वे जल्द ही दोबारा बाबा के दर्शन के लिए आएंगे।

कैंची धाम में दर्शन के दौरान सैकड़ों प्रशंसकों ने कुमार सानू के साथ सेल्फी ली और यादगार पल साझा किए। बाबा के कैंची धाम मेें हर रोज देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु दर्शन और आशीर्वाद लेने के लिए यहां पहुंचते हैं।

आईपीएल से पहले क्रिकेटर रिंकू सिंह ने भी टेका माथा

उल्लेखनीय है कि शनिवार को भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रिंकू सिंह भी नैनीताल पहुंचे थे। रिंकू सिंह ने यहां रिंग हॉल में टेबल टेनिस खेला और फिर पास में ही मैगी का स्वाद लिया। रविवार सुबह उन्होंने कैंची धाम में बाबा नींब करौरी का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर रिंकू सिंह ने कहा कि बाबा के प्रति उनकी गहरी आस्था है और जब भी समय मिलता है, वह दर्शन के लिए जरूर आते हैं। रिंकू सिंह ने कहा कि आगामी आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन के लिए वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं और प्रशंसकों की उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे।इस दौरान उनके साथ हल्द्वानी के क्रिकेटर आर्यन जुयाल, नैनीताल क्रिकेट सचिव रवि जोशी, दीप कुंवर समेत कई अन्य साथी भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

   

सम्बंधित खबर