![](/Content/PostImages/DssImages.png)
मुरादाबाद, 6 फरवरी (हि.स.)। मुरादाबाद जिले के थाना ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र स्थित माता वाली रोड मोहल्ले में रहने वाली 40 वर्षीय महिला पर तीन दिन पूर्व तेजाब डालने के आरोप में गुरुवार को तीन युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया। बुधवार को पीड़िता की मां मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई थी। ठाकुरद्वारा इंस्पेक्टर विवेक शर्मा ने बताया कि एसएसपी सतपाल अंतिल के आदेश पर मामले में केस दर्ज किया गया है।
माता वाली रोड मोहल्ले में रहने वाली पीड़िता आशिया (40) ने बताया कि उसके पति की मौत हो चुकी है। मोहल्ले में रहने वाले एक युवक गुलफाम से उसकी रंजिश चल रही है। सोमवार रात आठ बजे घर में बकरी बांध रही थी। इसी दौरान आरोपित युवक गुलफाम, आसिफ और अरशद की मदद से उसके घर में घुस आया और चेहरे पर तेजाब फेंक दिया। उसका चेहरा बुरी तरह झुलस गया। शोर मचाने पर आरोपित भाग निकले।
आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस और एंबुलेंस बुला ली। महिला को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे रात करीब नौ बजे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। तब से पीड़िता का वहीं इलाज चल रहा है। बुधवार को पीड़िता आशिया की मां व रामपुर जनपद के सिविल लाइंस स्थित अगापुर निवासी असगरी बेगम ने मुरादाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई थी। मामले में एसएसपी थाना ठाकुरद्वारा कोतवाली पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। ठाकुरद्वारा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विवेक शर्मा ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर आज गुरुवार को माता वाली रोड निवासी गुलफाम, आसिफ और अरशद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल