राष्ट्रीय खेल:  मेघालय के विकास और मध्य प्रदेश की करिश्मा ने कैनो एक्सट्रीम स्लैलम में मारी बाजी 

पौड़ी, 6 फ़रवरी (हि.स.)। 38वें राष्ट्रीय खेल के अंतर्गत पौड़ी जिले के फूलचट्टी में गंगा नदी में आयोजित कैनो एक्सट्रीम स्लैलम प्रतियोगिता में गुरुवार को मेघालय के विकास राणा और मध्य प्रदेश की करिश्मा दीवान ने शानदार प्रदर्शन कर विजेता का ताज अपने नाम किया।

पुरुष वर्ग में विकास राणा ने मारी बाजी

प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में मेघालय के विकास राणा ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया। उत्तराखंड के अमित थापा को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ, जबकि सर्विसेज के नवीन कुमार तीसरे स्थान पर रहे।

महिला वर्ग में एमपी की करिश्मा का जलवा

महिला वर्ग में मध्य प्रदेश की करिश्मा दीवान ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। मेघालय की एलिजाबेथ विनसेंट दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि अरुणाचल प्रदेश की देवी ने तीसरा स्थान हासिल किया।

खेल मंत्री ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित

इस प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को उत्तराखंड की माननीय खेल मंत्री रेखा आर्या ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। खेल मंत्री ने खिलाड़ियों को उनकी मेहनत और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी।

राष्ट्रीय खेल के इस रोमांचक आयोजन में देशभर से आए खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और जल क्रीड़ा के इस रोमांचक मुकाबले को दर्शकों ने खूब सराहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

   

सम्बंधित खबर