जांजगीर /कोरबा, 1 फ़रवरी (हि.स.)।जांजगीर चांपा जिले के केरा गांव में बीती रात जन्मदिन की पार्टी के दौरान भाभी और देवर के बीच विवाद होने पर देवर ने भाभी को जान से मारने की नीयत से गला दबा दिया । जिससे बचने के लिए पास में रखे कुल्हाड़ी से भाभी ने देवर के सिर पर हमला कर दिया।जिससे देवर को चोट आने पर उपचार के लिए सीएचसी अस्पताल नवागढ़ में भर्ती कराया गया है।
डायल 112 में पदस्थ आरक्षक अभिषेक जायसवाल से मिली जानकारी अनुसार,,सूचना मिली कि ग्राम केरा में महिला पुष्पा बंजारे के घर में बर्थडे पार्टी चल रही थी। इस दौरान उसका देवर रामखेलावन बंजारे अपने भाभी को गला दबा कर मारने की कोशिश की है। जिससे बीच बचाव में महिला ने कुल्हाड़ी से देवर पर हमला कर दिया है और लहूलुहान में जमीन पर पड़ा हुआ है। जिसपर तुरत मौके पर पहुंच कर घायल राम खिलावन बंजारे को उपचार के लिए सीएचसी अस्पताल नवागढ़ में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि राम खिलावन बंजारे नशे की हालत में घर पहुंचा हुआ था, इस दौरान बर्थडे पार्टी के बीच उल्टी करने लगा। जिससे देख उसकी भाभी पुष्पा बंजारे ने नाराजगी जताई। जिसे लेकर देवर राम खिलावन बंजारे गुस्से में आ गया और भाभी के साथ मारपीट कर गला दबा कर जान से मारने की कोशिश की ।
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी