महिला संबंधी अपराधों पर त्वरित कार्रवाई करें : एसपी सिटी
- Admin Admin
- Apr 27, 2025

एसपी सिटी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को किया पुरस्कृत
मुरादाबाद, 27 अप्रैल (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने रविवार थाना मझोला का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर ने सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, मालखाना, हवालात, मेस, बैरक, कम्प्यूटर कक्ष आदि का निरीक्षण कर रजिस्टर्स, अभिलेखों के व्यवस्थित रख-रखाव तथा उन्हें अद्यावधिक रखने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि महिला अपराधों के मामले में त्वरित कार्रवाई की जाए। एसपी सिटी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत भी किया।
एसपी सिटी ने थाने में शस्त्रों की स्थिति एवं साफ-सफाई तथा थाने पर खड़े वाहनो का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। ई-मालखाने में माल मुकदमाती के व्यवस्थित रख-रखाव तथा नियमानुसार माल का विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए।
एसपी सिटी ने जनसुनवाई से सम्बन्धित शिकायती प्रार्थना पत्र के निस्तारण की समीक्षा की व महिला हेल्प डेस्क, पीवीआर, आईजीआरएस की समीक्षा करते हुए महिला पुलिस कर्मियों को फरियादियों से अच्छे व्यवहार करने व उनकी समस्याओं को सुनकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए दिशा-निर्देश दिए एवं प्रत्येक जनशिकायत का फीडबैक स्वयं थाना प्रभारी को करने के लिए निर्देशित किया। पुलिस की विजिबिलटी में सुधार एवं महिला संबंधी अपराधों पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने थाने में आईजीआरएस, पीवीआर के निस्तारण एवं महिला हेल्प डेस्क पर कार्यरत महिला पुलिस कर्मी एवं सुदृढ़ कानून व्यवस्था, प्रभावी विवेचना करने वाले उपनिरीक्षकों उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्य करने पर उत्साहवर्धन करते हुए पुरुष्कृत किया गया।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल