नौकरानी ने भवन स्वामी और पत्नी को सूप में दिया नशीला पदार्थ, घर में की लाखों की चोरी
- Admin Admin
- Nov 27, 2024
हल्द्वानी, 27 नवंबर (हि.स.)। शहर के कॉपी किताब के प्रतिष्ठित व्यापारी पूरन एंड संस के घर पर उनकी नौकरानी ने भवन स्वामी और उनकी पत्नी को सूप में नशीला पदार्थ खिलाकर उनके घर में चोरी कर डाली। चोरी की घटना के बाद अचानक कुछ देर बाद गार्ड के पहुंचने पर वह अपने साथियों के साथ घर से निकल गई। परिजनों को सूचना मिलने के बाद तुरंत दीपक अग्रवाल और उनकी पत्नी मीनाक्षी को चिकित्सा की सेवा दी गई जो कि अब तक पूरी तरह से होश में नहीं आए हैं। नौकरानी ने चोरी में दो अन्य लोगों की भी सहायता ली है।
जानकारी के अनुसार गत 12 नवंबर को घर में शादी होने के बाद उनका लड़का अपनी पत्नी के साथ हनीमून में गया हुआ है, घर में सिर्फ अग्रवाल और उनकी पत्नी थी। नौकरानी जो कि उनकी बहन के द्वारा दिल्ली से किसी एजेंसी से हायर करके उसे हल्द्वानी भेजी थी। बताया जा रहा है कि उसी ने अपने दो अन्य साथियों के साथ उनके घर में चोरी की है। पुलिस ने अलमारी तोड़ने वाले हथौड़े के साथ अन्य सामान को अपने कब्जे में ले लिया है। चोरी कितनी रकम की अथवा जेवरात की हुई है यह दंपति के होश में आने के बाद ही पता चल पायेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता