पोठिया थाना पुलिस ने अंजली हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त को किया गिरफ्तार

कटिहार, 17 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के पोठिया थाना पुलिस ने अंजली हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त आमोद कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। आमोद कुमार पर आरोप है कि उसने अपनी प्रेमिका अंजली कुमारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। यह घटना बीते 01 अगस्त को पोठिया थानान्तर्गत पोठिया वार्ड नंबर-09 में हुई थी।

पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने गुरुवार को बताया कि अभियुक्त आमोद कुमार को टिकापट्टी पुल के पास से गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से घटना में प्रयुक्त एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया गया है।

आमोद कुमार ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने अंजली कुमारी की हत्या इसलिए की क्योंकि वह उसके साथ प्रेम संबंध तोड़ना चाहती थी। उसने कहा कि उसने अंजली कुमारी के साथ शारीरिक संबंध का वीडियो बनाया था और उसे वायरल करने की धमकी दी थी। अभियुक्त आमोद कुमार के खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज हैं।

पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने कहा कि पोठिया थाना पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की है और अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है।

इस मामले में पुलिस ने दो अन्य अभियुक्तों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे अपराध के खिलाफ सूचना देने में सहयोग करें। पुलिस ने कहा है कि सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी। पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में भय का माहौल है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

   

सम्बंधित खबर