मेजर जनरल अनुपिंदर बेवली ने कृष्ण चंद्र सरकारी डिग्री कॉलेज पुंछ का दौरा कर एनसीसी कैडेट्स को प्रेरित किया
- Admin Admin
- Mar 09, 2025

पुंछ. (हि स)। एनसीसी ढांचे को सुदृढ़ करने और युवा कैडेट्स को प्रेरित करने के उद्देश्य से एक ऐतिहासिक यात्रा में मेजर जनरल अनुपिंदर बेवली, वीएसएम, जम्मू और कश्मीर और लद्दाख निदेशालय एनसीसी के अतिरिक्त महानिदेशक ब्रिगेडियर डीएन पांडे ग्रुप कमांडर जम्मू एनसीसी के साथ कृष्ण चंद्र सरकारी डिग्री कॉलेज पुंछ का दौरा किया। यह यात्रा कॉलेज की एनसीसी यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुई जिसमें यूनिट की प्रगति की समीक्षा करने और कैडेट्स को अधिक ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए प्रेरित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया।
आगमन पर, गणमान्य व्यक्तियों का एसकेसी जीडीसी के प्रिंसिपल प्रोफेसर जसबीर सिंह, 5 जेएंडके बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल नरेश कौशिक, लेफ्टिनेंट डॉ यौगीश कुमार शर्मा, एएनओ बॉयज विंग और असिस्टेंट प्रोफेसर मेहनाज़ कौसर सीटीओ गर्ल्स विंग के साथ-साथ पुंछ जिले के आसपास के कॉलेजों और स्कूलों के प्रिंसिपलों और एएनओ ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता