मेजर जनरल मुखर्जी ने जम्मू-कश्मीर में ऐस ऑफ स्पेड्स डिवीजन का कार्यभार संभाला

जम्मू, 13 नवंबर हि.स.। मेजर जनरल कौशिक मुखर्जी ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी और पुंछ के जुड़वां सीमावर्ती जिलों में नियंत्रण रेखा की रखवाली की जिम्मेदारी सौंपी गई रणनीतिक ‘ऐस ऑफ स्पेड्स’ डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग के रूप में कार्यभार संभाल लिया है, अधिकारियों ने यह जानकारी बुधवार को दी।

अधिकारियों ने बताया कि मेजर जनरल मुखर्जी ने मेजर जनरल गौरव ऋषि से ऐस ऑफ स्पेड्स डिवीजन की कमान संभाली जिसे 25 इन्फैंट्री डिवीजन के रूप में भी जाना जाता है जिसका मुख्यालय राजौरी शहर में है।

जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि मेजर जनरल मुखर्जी ने कार्यभार संभालने के बाद सभी रैंकों से संचालन उत्कृष्टता का पीछा करने और किसी भी आकस्मिकता के लिए युद्ध की तैयारी बनाए रखने का आग्रह किया।

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

   

सम्बंधित खबर