विकास के नाम पर आस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं: सतीश शर्मा : माता का दरबार कोई पर्यटक स्थल नहीं जहां लगाया जाए गोंडोला
- Neha Gupta
- Dec 31, 2024

जम्मू, 31 दिसंबर (हि.स.)। कटड़ा के तारा कोट से माता वैष्णो देवी के दरबार तक लगाए जा रहे रोपवे पर जहां एक तरफ कटड़ा पिछले सात दिनों से बंद है, वहीं अब इसकी आंच जम्मू तक भी पहुंच गई है। जम्मू के गंग्याल वार्ड 56 में मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व जम्मू नगर निगम के पूर्व चेयरमैन सतीश शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने धरना प्रदर्शन कर रोपवे न लगाने की मांग दोहराई।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे सतीश शर्मा ने कहा कि माता वैष्णो देवी के दरबार से हम सब लोगों की आस्था जुड़ी हुई है और माता वैष्णो देवी का दरबार कोई पर्यटक स्थल नहीं है कि जहां लोगों को जाने के लिए गोंडोला की जरूरत पड़े। उन्होंने कहा कि सरकार विकास के नाम पर हम हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है, जिसे हम कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि गोंडोला लगाने के बाद हजारों लोग बेरोजगार हो जाएंगे और इसके साथ ही सदियों से चली आ रही पैदल जाने की प्रथा खत्म हो जाएगी। लोग यात्रा को महज सैर-सपाटे तक सीमित रखेंगे।
उन्होंने कहा कि माता रानी की कथा के अनुसार सबसे पहले दर्शन नगरोटा में कोल कंडोली माता के होते हैं। उसके बाद लोग बाल गंगा में स्नान करते हैं। इसके बाद चरण पादुका में कुछ देर रुककर विश्राम करते हैं। वहीं, तीसरा पड़ाव माता का अर्धकुंवारी आता है और फिर आखिर में भवन में पहुंचकर माता के पिंडी रूप में दर्शन कर वापसी पर भैरव बाबा के दर्शन करने के बाद यात्रा संपूर्ण मानी जाती है। लेकिन गोंडोला लगने के बाद यह सब खत्म हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि हम लोग कभी भी गोंडोला नहीं लगने देंगे। इसके लिए चाहे हमें कितना भी लंबा संघर्ष करना पड़े, हम तैयार हैं। इसके साथ ही उन्होंने मांग की है कि जितने भी आंदोलनकारी जेल में बंद किए गए हैं, उन्हें भी रिहा किया जाए।
इस मौके पर कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष बलदेव सिंह वजीर, प्रदेश सचिव बीबी कुंडल, पूर्व पार्षद प्रीतम सिंह, जिला महासचिव सुमनप्रीत सिंह, वरिष्ठ नेता एसपी सपोलिया, पूर्व नायब सरपंच सतनाम सिंह काक, जिला महासचिव एमपी सिंह, हैप्पी कुमार, विजय शर्मा बिज्जू, जिला महासचिव नगर मल, पंच करण सम्राट, स्वर्ण कुमार, शिल्पा शर्मा, नीनू मेहरा समेत कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा