जयपुर, 13 जनवरी (हि.स.)। पूर्व जनरल ऑफिसर कमांडिंग, बैटल एक्स डिवीजन मेजर जनरल योगेंद्र सिंह को विशिष्ट सेवा मैडल (वीएसएम) से सम्मानित किया गया।
जनरल ऑफिसर को 77वें सेना दिवस परेड के अवसर पर दक्षिणी कमान मुख्यालय में आयोजित अलंकरण समारोह के दौरान विशिष्ट सेवा मैडल से सम्मानित किया गया। जन संपर्क अधिकारी (रक्षा) जयपुर राजस्थान कर्नल अमिताभ शर्मा के अनुसार मेजर जनरल योगेंद्र सिंह विशिष्ट सेवा मैडल वर्तमान में एडीजी एनसीसी निदेशालय महाराष्ट्र के पद पर तैनात हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश