मालदा : तृणमूल की खाप पंचायत में हिंसा, हथियार से हमला कर दो की हत्या
- Admin Admin
- Nov 28, 2025
कोलकाता, 28 नवंबर (हि.स.)। बेलगाम अपराधों के लिए कुख्यात हो चुके मालदा जिले के कालियाचक थाना क्षेत्र के राजनगर गांव में तृणमूल कांग्रेस की पहल पर बुलाई गई एक सुलह बैठक (खाप पंचायत) में शुक्रवार को हिंसा भड़क उठी। इस दौरान तेज धारदार हथियार से हमला कर दो व्यक्तियों की हत्या कर दी गई, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों की पहचान एकरामुल शेख (45) और बादशा शेख के रूप में हुई है। पुलिस ने अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है और आरोपितों की तलाश जारी है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, विवाद की शुरुआत खेत में ट्रैक्टर चलाने को लेकर हुई थी। एकरामुल शेख और तृणमूल के बूथ अध्यक्ष शमसुल शेख के बीच इस मुद्दे पर झगड़ा हुआ था। मामला पुलिस तक भी पहुंचा था, लेकिन शिकायत दर्ज नहीं की गई। मृतक के परिजनों द्वारा आरोप लगाया है कि बार-बार अनुरोध के बावजूद पुलिस ने वापस लौटा दिया। इसके बाद विवाद का समाधान निकालने के लिए पंचायत सदस्य के पति मुख्तार शेख ने सुलह बैठक बुलाई थी।
बैठक के दौरान शमसुल शेख को सजा के तौर पर सबके सामने उठक-बैठक करने का निर्देश दिया गया, जिसे उन्होंने मानने से इनकार कर दिया। इसी बात पर गुस्से में उन्होंने धारदार हथियार उठाया और एकरामुल पर हमला कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंचे अन्य लोग भी घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल एकरामुल को मालदा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया। बादशा शेख ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
मालदा के पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि एसडीपीओ फैज़ल रजा और कालियाचक थाना प्रभारी सुमन चौधरी के नेतृत्व में पुलिस बल तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गया था। फिलहाल इलाके में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है और मामले की जांच जारी है।
घटना को लेकर राजनीतिक तकरार भी शुरू हो गई है। भाजपा के मालदा जिला महासचिव विश्वजीत राय ने कहा, “राज्य में तृणमूल की सत्ता आने के बाद प्रशासन निष्क्रिय हो गया है। थाना अब पार्टी के कार्यालय में बदल गया है, इसलिए ऐसे विवाद सड़क या सुलह बैठकों में सुलझाए जा रहे हैं।”
वहीं, तृणमूल कांग्रेस के जिला महासचिव विश्वजीत घोष ने आरोपों से इनकार किया। उन्होंने कहा, “यह एक पारिवारिक विवाद है, राजनीति से इसका कोई संबंध नहीं है। जहां-जहां कुछ होता है, भाजपा साजिशन तृणमूल का नाम उससे जोड़ देती है। पुलिस जांच कर उचित कार्रवाई करेगी।”
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर



