मालदा स्टेशन पर 10 करोड़ का मादक पदार्थ बरामद, यात्री गिरफ्तार
- Admin Admin
- Jan 20, 2025
कोलकाता, 20 जनवरी (हि.स.)। पूर्वी रेलवे के तहत ऑपरेशन नार्कोस के दौरान रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने कटिहार-हावड़ा एक्सप्रेस से संदिग्ध ब्राउन शुगर (2.115 किलोग्राम) जब्त की है। यह कार्रवाई रविवार शाम मालदा टाउन स्टेशन पर की गई। इसकी बाजार कीमत लगभग 10 करोड़ रुपये होगी। इसे रेलवे सुरक्षा बल द्वारा हाल के समय की सबसे बड़ी बरामदगी में से एक माना जा रहा है।
आरपीएफ और जीआरपी को गुप्त सूचना मिली थी कि कटिहार-हावड़ा एक्सप्रेस से मादक पदार्थों की तस्करी हो रही है। इसके बाद दोनों सुरक्षा बलों ने तैयारी करते हुए शाम 6:10 बजे मालदा टाउन स्टेशन पर ट्रेन की तलाशी ली। ट्रेन के पिछले हिस्से के जनरल कोच में एक व्यक्ति पर शक हुआ, जिसकी तलाशी में पांच पैकेट में संदिग्ध सामग्री बरामद हुई।
आरपीएफ के अधिकारियों के अनुसार, आरोपित ने भागने की कोशिश की, लेकिन सतर्क जवानों ने उसे पकड़ लिया। मालदा आरपीएफ पोस्ट के सहायक उप-निरीक्षक एम.के. राय की उपस्थिति में जीआरपी ने मौके पर ही मादक पदार्थ को जब्त कर लिया।
जीआरपी ने आरोपित के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट, 1985 के तहत मामला दर्ज किया। सोमवार को आरोपित को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। अब पुलिस और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के अधिकारी उससे पूछताछ कर तस्करी के स्रोत और नेटवर्क की जानकारी जुटाएंगे।
पूर्वी रेलवे के सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने कहा, हमारी प्राथमिकता रेलवे परिसर और ट्रेनों में अपराधों को रोकना है। इसमें मादक पदार्थों की तस्करी, मानव तस्करी, चोरी और डकैती जैसे मामलों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। आरपीएफ और जीआरपी की समन्वित कार्रवाई यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए है।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर