बुजुर्ग की चाकू घोपकर हत्या

नई दिल्ली, 27 नवंबर (हि.स.)। दक्षिणी दिल्ली के पंचशील इलाके में 64 वर्षीय बुजुर्ग की चाकू घोपकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान रोहित कुमार के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मृतक के बेटे ने पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

दक्षिण जिले के डीसीपी अंकित चौहान ने बुधवार को बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अब तक की पूछताछ में कोई पुरानी दुश्मनी या व्यक्तिगत विवाद सामने नहीं आया है। फिलहाल मालवीय नगर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक 25 नवंबर की देर रात पुलिस को सूचना मिली कि पंचशील इलाके में एक बुजुर्ग को किसी ने चाकू मार दिया है। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बुजुर्ग को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बारे में पूछे जाने पर पुलिस के एक वरिष्ठअधिकारी ने बताया कि उक्त मामले में हत्या का केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर मामले कीजांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

   

सम्बंधित खबर