वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय वेद प्रकाश चौहान की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन

हरिद्वार, 10 जनवरी (हि.स.)। वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय वेद प्रकाश चौहान की स्मृति में प्रेस क्लब एवं हरिद्वार की गूंज व ब्लड वालिंटियर्स के संयुक्त तत्वाधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 67 यूनिट रक्त एकत्र हुआ।

रक्तदान शिविर का शुभारंभ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार, प्रेसक्लब अध्यक्ष अमित शर्मा, महामंत्री प्रदीप जोशी, समाजसेवी डा.विशाल गर्ग, वरिष्ठ पत्रकार डॉ. रजनीकांत शुक्ल, रजत चौहान, संजय चौहान, ऋषभ चौहान आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया। एसपी संचार विपिन कुमार ने भी रक्तदान किया और कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदान को लेकर लोगों में अनेक भ्रांतियां बनी रहती हैं। रक्तदान करने से शरीर में किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं आती है। बल्कि नए रक्त का संचार होन से शरीर स्वस्थ होता है।

इस अवसर पर वक्ताओं ने स्वर्गीय वेद प्रकाश का स्मरण करते हुए कहा कि वह जीवन पर्यंत अपनी लेखनी के माध्यम से समाज को जागरूक करने का काम करते रहे। सामाजिक दायित्व का निर्वहन करने में भी उन्होंने अग्रणी भूमिका निभाई। स्वर्गीय वेद प्रकाश को निडर निष्पक्ष व निर्भीक पत्रकार के रूप में याद किया जाएगा। वे असहाय व वंचित तबके के लोगों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते थे। रक्तदान करने वालों में ब्लड वॉलिंटियर्स ग्रुप के सदस्यों के अलावा अनेक पत्रकार और समाज के जागरूक लोग शामिल रहे। राजकीय स्वास्थ्य व चिकित्सा विभाग के अधीन संचालित ब्लड बैंक के डॉक्टर प्रदीप कुमार के नेतृत्व में आई एक दर्जन टेक्निकल कर्मियों की टीम ने रक्तदाताओं के विभिन्न परीक्षण करने के बाद रक्त एकत्रित किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर