सोनीपत: शिव मंदिर के सामन कार ने व्यक्ति को टक्कर मारी, मौत
- Admin Admin
- Jan 05, 2025
सोनीपत, 5 जनवरी (हि.स.)।
सोनीपत के गांव राजपुर में शिव मंदिर के पास में एक व्यक्ति
को कार ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी की शिकायत पर पुलिस थाना
बड़ी में कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
गन्नौर के गांव राजपुर निवासी मीना ने पुलिस को बताया कि उसके
पास एक बेटा अमित है, जो दिमागी रूम से कमजोर है।
शनिवार शाम उसका पति खेतों
में काम करने के लिए गया था। सांयकाल राजेन्द्र खेतों से पैदल ही गांव राजपुर आ रहा
था। वह राजपुर के शिव मन्दिर से बाहर निकली तो देखा कि उसका पति उससे थोड़ा आगे था।
इसी दौरान एक सफेद रंग की कार ने उसके पति को टक्कर मार दी। टक्कतर लगने पति नीचे गिर
गया। चालक कार को लेकर मौके से भाग गया। उसने अपने पति को संभाला तो उसकी मौत हो चुकी
थी। ग्रामीणों की मौके पर भीड़ लग गई और हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। शव शनिवार की
रात को अस्पताल भेजा गया।
बड़ी थाना के एएसआई दिनेश के अनुसार, थाना के मुंशी से सूचना
मिली कि राजपुर में शिव मन्दिर के पास एक्सीडेंट हुआ है। व्यक्ति की मौके पर ही मौत
हो गई है।
पुलिस टीम के साथ वे मौके पर पहुंचे तो वहां एक व्यक्ति का शव मिला। महिला
मीना ने मृतक की पहचान अपने पति राजेंद्र के तौर पर की। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया
है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना