बाराबंकी, 07 जनवरी (हि.स.)। जिले के सफदरगंज थाना क्षेत्र में जमीन के विवाद में सगे भाई ने ही अपने बड़े भाई की फावड़े से पीट-पीट कर हत्या कर दी। घटना की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छोटे भाई परशुराम ने अपने बड़े भाई पर हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों भाई अक्सर जमीन के विवाद को लेकर लड़ते थे। मंगलवार काे जब घर से सामने पड़ी ईटों को बड़े भाई ने हटाने का काम शुरू किया तो छोटे भाई का गुस्सा फूट पड़ा। उसने फावड़े से हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर मामले की गहन जांच पड़ताल की है। इस घटना ने गांव में सनसनी फैला दी है। लोग जमीन के विवाद के चलते हुई हत्या को लेकर हैरान हैं। पुलिस की टीमें आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए संभावित ठिकाानाें पर छापेमारी कर रही हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी