मनाई गई स्व इन्दिरा गांधी की जयन्ति

भागलपुर, 19 नवंबर (हि.स.)। भागलपुर के पूर्व विधायक अजीत शर्मा के निवास स्थित कांग्रेस के कैम्प कार्यालय में बुधवार को भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व इन्दिरा गांधी की जयन्ति समारोहपूर्वक मनाई गयी।

इस अवसर पर शर्मा सहित उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं को संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा कि स्व इन्दिरा गांधी ने अपने शासन काल में युगान्तकारी परिवर्तन लाकर देश को विकास के पैमाने के सर्वोच्च स्थान पर पहुंचा कर दुनियां के अग्रणी देशों की श्रेणी में लाया।

उन्होंने कहा कि भारत से जमींदारी प्रथा का उन्मूलन, पाकिस्तान को दो फाड़ कर बंगला देश का निर्माण, हरित क्रान्ति लाने कके साथ देश को सामरिक रूप से मजबूत बनाया। जिसके लिए देश हमेश उन्हें याद करता रहेगा। इन्दिरा जी का प्रेरणा लेकर भारतीय लोकतंत्र और संविधान की रक्षा का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि डॉ अभय आनन्द, नगर कांग्रेस अध्यक्ष सोईन अंसारी, अभिमन्यु यादव, बाबर अंसारी, डॉ जयशंकर ठाकुर, अभिषेक चौबे, पार्षद जाबीर अंसारी, नजाहत अंसारी, मिन्टू कुरैशी, उषा रानी, मिनाक्षी देवी, रमीज राजा, मो अब्दुल्ला, मो मेहताब, मो फिरोज सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर