कोरबा : बेजुबान पशु पक्षियों के लिए मानव सेवा मिशन ने वितरित किए पानी पात्र
- Admin Admin
- Mar 30, 2025

कोरबा, 30 मार्च (हि.स.)। हिन्दू नव वर्ष के शुभ अवसर पर मानव सेवा मिशन के द्वारा कुछ दिनों में पड़ने वाले भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए बेजुबान पशु पक्षियों के लिए रविवार काे पानी पात्र वितरित किए गए। बालको नगर के अलग अलग स्थानों पर लोगों की स्वेच्छा से यह पानी पात्र रखे जा रहे हैं ताकि समय समय पर इसमें पानी भरा जा सके और पशु पक्षियों को समय पर पानी मिल सके। भीषण गर्मी में जहां लोगों का घर से निकलना दुभर हो जाता है ऐसे गर्मी में बेजुबान जानवरों को पानी के लिए भी दर दर भटकना पड़ता है इन्ही परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए मानव सेवा मिशन के द्वारा हर वर्ष पशु पक्षियों के लिए पानी पात्र कोटना का वितरण किया जाता है। इस वर्ष संस्था के द्वारा 30 पानी पात्र बालको के अनेक स्थानों में रखा जा रहा है।
मानव सेवा मिशन की टीम के द्वारा हर वर्ष अलग-अलग मौसम के हिसाब से जरूरतमंदों की सेवा में कार्य किए जाते हैं, जैसे ठंड के दिनों में कंबल वितरण, स्कूली बच्चों को स्वेटर वितरण, बरसात में लोगों को छतरी एवं जरूरतमंद पहाड़ी कोरवा परिवारों को छत ढकने के लिए प्लास्टिक वितरण, जरूरतमंदों को सब्जी, भाजी के बीज, फलदार पौधा रोपण, गर्मी के दिनों में बेजुबान पशु पक्षियों के लिए पानी पात्र, गर्मी में पैर को जलने से बचाने के लिए छोटे स्कूली बच्चों को जूते चप्पल के वितरण के अलावा वृद्धा आश्रम, कुष्ठ आश्रम और जिला चिकित्सालय में भोजन के साथ साथ अनेक रूपों सेवा कार्य पूरे वर्ष भर चलाए जाते हैं।
मानव सेवा मिशन की टीम में बालको संयत्र में कार्य करने वाले कर्मचारी, अधिकारियों के अलावा आसपास के सेवाभावी लोग जुड़े हैं जो समय समय पर आर्थिक सहयोग करते रहते हैं। पांच वर्ष पूर्व प्रारंभ किए गए इस सेवा भावी संस्था के लोग अपने या परिवार के लोगों के जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ, अपने पूजनीय लोगों के पुण्यतिथि जैसे मौकों पर संस्था को निस्वार्थ भाव से आर्थिक सहयोग करते हैं जिससे की जरूरतमंद लोगों की सेवा पूरे साल भर की जाती है।
इस अवसर पर मानव सेवा मिशन के केशव चन्द्रा, राजेश धीवर, संजय विजयवर्गीय, सत्यम सोनी, लिलेश्वर शर्मा, मनोज सिंह, शैलेन्द्र जायसवाल, पीतम लाल सोमनकर, वीरेन्द्र जायसवाल, महिला सदस्य माधुरी चन्द्रा, मेघा सोनी, सुषमा सिंह, दीप्ति जायसवाल, रेणुका धीवर, विधी विजयवर्गीय एवं अनेक बच्चे उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी