50 विधायक 5 अगस्त का विरोध करने के लिए नहीं बल्कि केएएस तबादलों के लिए एकजुट हुए हैं- वहीद पारा
- Admin Admin
- Apr 04, 2025

श्रीनगर, 4 अप्रैल (हि.स.)। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता और विधायक पुलवामा वहीद पारा ने शुक्रवार को कहा कि 50 विधायक 5 अगस्त का विरोध करने के लिए नहीं, बल्कि केएएस तबादलों के लिए एकजुट हुए हैं।
एक्स के माध्यम से वहीद पारा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में एक पार्टी जिसने कभी अपने सदरी रियासत और पीएम को नियुक्त किया था, अब अधिकारों के लिए नहीं बल्कि तहसीलदार की नियुक्तियों के लिए लड़ रही है। उन्होंने कहा कि गोलपोस्ट सिर्फ़ बदल नहीं रहे हैं, वे नीचे गिर चुके हैं।
वहीद पारा ने कहा कि 50 विधायक 5 अगस्त का विरोध करने के लिए नहीं बल्कि केएएस तबादलों के लिए एकजुट हुए हैं। 5 अगस्त पर नहीं सिर्फ़ लक्षणों पर ध्यान दें। आपने 5 अगस्त को आत्मसमर्पण और सामान्यीकरण करके शुरुआत की, उनसे उम्मीद की कि वे आपकी सुविधा देंगे क्योंकि आपने उनकी सुविधा दी है। अगर आपने कोई स्टैंड लिया होता, अपना खुद का एडवोकेट जनरल नियुक्त किया होता, 5 विधायकों को नामित किया होता और 370 के प्रस्ताव पर कभी समझौता नहीं किया होता तो तबादले आपकी थाली में होते।” उन्होंने आगे कहा।
वहीद पारा ने कहा कि आपने 13 जुलाई के लिए खड़े होने से इनकार कर दिया और वक्फ बिल सिर्फ़ खोखली बयानबाजी थी। अब वही कैबिनेट जिसने एक महीने तक चले विधानसभा सत्र में उन्हीं नौकरशाहों को सही ठहराया था, उन्हीं के बारे में शिकायत कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता