मंदिर में रखे धार्मिक ग्रंथ को जलाए जाने पर ग्रामीणों में रोष, पुलिस जांच में जुटी

बिजनौर, 14 अक्टूबर (हि.स.)। जनपद के नगीना थाना अंतर्गत गांव रापुरदास पटपड़ा में स्थित जाहरवीर मन्दिर के अन्दर रखे धार्मिक ग्रंथ को जलाये जाने पर ग्रामीणों में गुस्सा फैल गया है। ग्रामीणों ने पुलिस से दोषी को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

दरअसल मामला रविवार की बीती रात का औ जहां किसी समय अराजक तत्वाें द्वारा इस हरकत काे अंजाम दिया गया। इसकी जानकारी मन्दिर के पुजारी यादराम सैनी को उस समय लगी जब वह आज सोमवार की सवेरे मन्दिर पहुंचे, जहां धर्मिक ग्रंथ गायब था। उन्हाेंने इसकी जानकारी गांव वालों दी और फिर पुलिस को सूचित किया। आसपास क्षेत्र में ढूढंने पर मंदिर से डेढ़ सौ मीटर दूरी पर स्थित बगिया के मन्दिर से गायब धार्मिक ग्रंथ जला हुआ मिला। अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी ने साैहार्द बिगाड़ने के उद्देश्य से रात्रि में ही घटना को अजांम दिया है। पुजारी रामदास सैनी की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच आरम्भ कर दी है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज ने मौके पर पहुंच कर पुजारी व ग्रामीणों से जानकारी ली तथा थाना पुलिस को मामले के शीघ्र खुलासा करने के निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर