जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र में बाइक रैली निकालकर मनीष सिसोदिया ने किया शक्ति प्रदर्शन
- Admin Admin
- Feb 03, 2025
नई दिल्ली, 3 फरवरी (हि.स.)। आम आदमी पार्टी (आआपा) के वरिष्ठ नेता और जंगपुरा से उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने सोमवार को जंगपुरा विधानसभा में बाइक रैली निकाली। इस दौरान मनीष ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए झाड़ू का बटन दबाकर आआपा की सरकार बनाएं।
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसाेदिया ने कहा कि सरकार बनने के बाद महिला सम्मान योजना को लागू कर हर महिला को 2100-2100 रुपये उनके खाते में डालेंगे। साथ ही, हर गली-मोहल्ले में सड़क, सीवर और पानी समेत सभी समस्याओं का समाधान करेंगे।
सिसोदिया ने जनता से अपील करते हुए आगे कहा कि 5 फरवरी को झाड़ू का बटन दबाकर आआपा को वोट दें। आप अपनी गली मोहल्ले की सड़क, सीवर और पानी की समस्याओं को दूर कराने के लिए आआपा को वोट करें। इस बीच सिसोदिया ने कई लोगों से मुलाकात कर उनसे बातचीत की और उनसे जीत का आशीर्वाद लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी