सोनीपत: साै मीटर दौड़ में मीनू ने सबकाे पछाड़ा

सोनीपत, 3 फ़रवरी (हि.स.)। खरखौदा

कन्या महाविद्यालय में महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से महिला खेलकूद प्रतियोगिता

का आयोजन किया गया। जिसमें 30 वर्ष से कम उम्र की महिलाओं के लिए 300, 400 मीटर दौड़

व 5 किलोमीटर साइकिल रेस, 30 वर्ष से ऊपर की महिलाओं के लिए म्यूजिकल चेयर, डिस्कस

थ्रो व 100 मीटर की दौड़ आयोजित की गई।

खंड

स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि एसडीएम डॉ निर्मल नागर ने प्रतियोगिता में

विजेता महिलाओं को सम्मानित किया। महिलाओं की 300 मीटर दौड़ में मुस्कान ने प्रथम,

निशा ने द्वितीय, रितिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ में खुशी ने प्रथम,

अर्पिता ने द्वितीय व अक्षिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 5 किलोमीटर साइकिल दौड़

में पलक ने प्रथम,मानसी ने द्वितीय, शिवानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। म्यूजिकल

चेयर प्रतियोगिता में पूनम ने प्रथम, पूजा ने द्वितीय, रामरति ने तृतीय स्थान प्राप्त

किया। 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की 100 मीटर दौड़ में मीनू ने प्रथम ,रश्मि ने द्वितीय,

पूजा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डिस्कस थ्रो में रश्मिला ने प्रथम, सविता रानी ने

द्वितीय, सुदेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता महिलाओं को प्रमाण पत्र देकर

सम्मानित किया गया। इस मौके पर सीडीपीओ नीलम, सुपरवाइजर रेखा, शालिनी, सुदेश, निधि,

स्नेहा, वर्षा, सुमित्रा, गीता शर्मा आदि शामिल रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर