मनरेगा योजना में एक ही पुरानी फ़ोटो के सहारे दूसरी योजनाओं में दर्ज की जा रही फर्जी हाजरी
- Admin Admin
- Jan 11, 2025
बेतिया, 11 जनवरी (हि.स.)। पश्चिमी चंपारण जिले के नौतन ब्लॉक में मनरेगा योजना में मजदूरों की ऑन लाइन हाजिरी के दौरान बड़े पैमाने पर मनमानी बरती जा रही है।प्रखंड के दक्षिणी तेलहुआ पंचायत में ऑनलाइन हाजिरी में मजदूरों की एक ही पुरानी और धुंधली फोटो को 2 अलग अलग योजनाओं में अपलोड कर हाजिरी दर्ज कराई जा रही हैं। इतना ही नहीं बताया जाता है कि कागजों में फर्जी कर भुगतान भी किया जा रहा है।
जिला स्थित प्रखंड के दक्षिणी तेलहुआ पंचायत में मनरेगा योजना सेवार्ड 15 में बांध मिट्टी भराई सह जीर्णोद्धार कार्य योजना में 11 जनवरी 25 को जिस फोटो को अपलोड करके हाजरी बनाई गई है फिर उसी फोटो को पंचायत के ही दूसरी अन्य योजनाविश्वनाथ राय के खेत से तेजनारायण राय के खेत तक़ बांध में मिट्टी भराई योजना में भी NMMS में डालकर हाजरी बनाई गई है।यानी 1 फोटो से ही 2 अलग अलग योजनाओं मे कुल 101 मजदूरों की फर्जी हाजरी हर रोज बनाई जा रही है।
सूत्र बतातें है कि ऑनलाइन हाजिरी में फर्जी हाजरी का यह खेल मनरेगाकर्मी की मिली भगत से चल रहा है और फर्जी हाजरी पर ही लाखों का भुगतान भी किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक