स्वस्थ्य मंत्री और श्रम संसाधन मंत्री का किया स्वागत

भागलपुर, 17 फ़रवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर भागलपुर पहुंचे बिहार सरकार के कृषि एवं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय एवं श्रम संसाधन एवं भागलपुर जिला प्रभारी मंत्री संतोष कुमार का अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया गया।

तत्पश्चात् बिहार सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कर्पूर ठाकुर के पुण्य तिथि पर उनके तेल चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। बैठक में मुख्य रूप से कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि आगामी 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम होना है। इस कार्यक्रम में सभी जगहों से लोगों को आमंत्रित करने के कार्य में आप सभी लोग लग जाएं। कार्यक्रम में भागलपुर शहर को अच्छे से झंडा पोस्टर से सजाने का सुझाव दिया।

उन्होंने कहा कि तोरण द्वार फल, फूल और सब्जियां से बनाए। क्योंकि ये कार्यक्रम किसानों के सम्मान में आयोजित किया गया। इस दिन प्रधानमंत्री के द्वारा देश के तामम किसानों को 19वीं किस्त का भुगतान करने जा रहे हैं।

भागलपुर जिला के प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह ने कहा कि भागलपुर की धरती पर प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम एक नया इतिहास रचने जा रहा है। भागलपुर की जनता की ओर से भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है।

इस बैठक में मुख्य रूप से भागलपुर सांसद अजय मंडल, विधान परिषद सदस्य डॉ एन के यादव, दरभंगा विधायक संजय सरावगी, प्रदेश महामंत्री ललन मंडल, एनडीए गठबंधन के सभी जिलाध्यक्ष, पूर्व जिलाध्यक्ष रोहित पांडेय, नभय चौधरी, अभय बर्मन, योगेश पांडेय, पवन मिश्रा, प्रीति शेखर, इंदु भूषण झा, रोशन सिंह, अंजना प्रकाश, सतीश कुमार उर्फ कन्हैया झा, पंकज सिंह, आलोक सिंह बंटू, सुमन भारती, प्रतीक आनंद, दिलीप मिश्रा, राम नाथ पासवान, मामून रशीद समेत सैकड़ों कार्यकर्ता बंधु मौजूद रहे।

----------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर