सूर्यवंशी व वाकोडे के न्याय की मांग को लेकर मोर्चा

मुंबई, ३ मार्च (हि.सं.)। परभणी के सोमनाथ सूर्यवंशी और विजय वाकोडे के मृत्यु मामले को लेकर अंबेडकरवादी संगठन आक्रोशित हैं। बजट सत्र के पहले दिन सोमवार को राज्यभर से बड़ी संख्या में भीम सैनिक मुंबई के आजाद मैदान में इकट्ठा हुए और नारेबाजी की। इस आंदोलन में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता और संगठनों के पदाधिकारी शामिल थे। प्रदर्शनकारी मंत्रालय का घेराव करने निकले लेकिन पुलिस ने उन्हें मैदान के गेट पर रोक दिया। इससे प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच काफी देर तक नोकझोंक भी हुई। .

सोमवार सुबह से ही बड़ी संख्या में भीम सैनिक नीले झंडे, पंचशील झंडे और हाथों में प्रदर्शन कार्ड लेकर डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जिंदाबाद के नारे लगाते हुए आजाद मैदान में जुटने लगे। इस आंदोलन में कांग्रेस पार्टी की सांसद वर्षा गायकवाड़, कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार, परभणी के विधायक डॉ. राहुल पाटील, विधायक सिद्धार्थ खरात मेहकर, पीआरपी के राज्य सचिव गौतम मुंडे सहित विभिन्न पार्टियों व संगठनों के पदाधिकारी शामिल थे। आंदोलन के समन्वयक डॉ. सिद्धार्थ हत्तियाम्बिरे ने बताया कि सूर्यवंशी और वाकोड़े को न्याय मिलने तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा. इस मामले में सरकार को जवाब देना चाहिए कि इनकी मृत्यु के लिए जिम्मेदार आरोपियों को सजा कब मिलेगी।

मोर्चे में शामिल नेताओं ने मांग की कि आंदोलनकारी छात्र सोमनाथ सूर्यवंशी की मौत के लिए जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाना चाहिए और उन्हें सेवा से बर्खास्त किया जाना चाहिए। सूर्यवंशी और वाकोड़े के आश्रितों एक करोड़ रुपये आर्थिक सहायता मिलनी चाहिए। आंदोलन के दौरान कॉम्बिग ऑपरेशन में पकडे गए निर्दोष भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज मामले वापस लिए जाएं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार

   

सम्बंधित खबर