
--चार वर्ष पूर्व हुआ था महिला का विवाह
झांसी, 16 मार्च (हि.स.)। रविवार को लहचूरा थाना क्षेत्र के बरुआमाफ गांव में महिला ने अपने डेढ़ साल के बेटे साथ आग लगाकर आत्मदाह कर लिया। वह किचन में खाना बना रही थी। तभी महिला ने अपने और बेटे के ऊपर डीजल डालकर आग लगा ली। घर से धुआं निकलते देख लोगों ने पानी डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया। सूचना पर मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया।
मृतकों की पहचान पूजा पत्नी कौशल कुशवाहा और उसके डेढ़ साल के बेटे के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि 4 वर्ष पूर्व महिला का विवाह हुआ था।
एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने बताया कि थाना लहचूरा क्षेत्र के ग्राम बरूआमाफ में एक महिला ने अपने व अपने मासूम बेटे पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। घटना के समय परिजन खेत पर गए थे। आग से झुलसकर दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया