मुख्यमंत्री के ओएसडी  बडख़ालसा ने शहीद को  दी श्रद्धांजलि

झज्जर, 13 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री हरियाणा के ओएसडी वीरेन्द्र सिंह बडख़ालसा ने सोमवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के प्रतिनिधि के तौर पर गांव मुंडाहेड़ा निवासी शहीद मनोज कुमार के घर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने शहीद के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि शहीद मनोज कुमार वीर साहसी सैनिक थे, जिन्होंने अपने प्राणों की परवाह ना करते हुए मातृभूमि पर अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।

उन्होंने दिवंगत मनोज कुमार के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि दिवंगत मनोज कुमार के माता-पिता धन्य हैं , जिन्होंने ऐसे शूरवीर को जन्म देकर भारत माता का गौरव बढ़ाया।

उन्होंने शहीद के परिजनों व बेटे धीरेन का हालचाल पूछा। उन्होंने कहा कि भगवान शहीद मनोज कुमार के परिवार को इस दुख से उभरने की शक्ति प्रदान करे। ओएसडी ने कहा कि सरकार की ओर से शहीद की प्रतिमा स्थापित की जाएगी और गांव में पंचायत के प्रस्ताव के अनुसार किसी एक सरकारी भवन का नाम शहीद मनोज के नाम रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि शहीद मनोज के आश्रितों को सरकार की नीति के अनुसार सभी प्रकार की मदद समयबद्ध तरीके पूरी की जाएगी। गांव के विकास कार्यों को प्राथमिकता से करवाया जाएगा।

गौरतलब है कि शहीद मनोज कुमार वर्ष 2014 में भारतीय तटरक्षक बल में भर्ती हुए थे और गुजरात के पोरबंदर में प्रधान नाविक के पद पर में तैनात थे। गत पांच जनवरी को पोरबंदर में हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हो गए थे। ओएसडी वीरेन्द्र सिंह बडख़ालसा ने दिवंगत मनोज कुमार को नमन करते हुए कहा कि झज्जर की मिट्टी में असंख्य देशभक्त सेनानी पैदा हुए हैं और इन योद्घाओं ने अब तक लड़े गए सभी युद्घों में अदमय साहस का परिचय देते हुए अपने प्राणों की आहुति दी है।

उन्हीं में से एक प्रधान नाविक मनोज कुमार थे,जोकि देश सेवा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार सैनिकों और उनके आश्रितों के मान सम्मान को कटिबद्ध है। इस अवसर पर जिला पार्षद संजय मुुंडाहेड़ा, ग्रीवेंस कमेटी सदस्य जसबीर सैनी, योगेश कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

   

सम्बंधित खबर