जींद : पुलिस लाइन में मनाया पुलिस शहीदी स्मृति एवं पुलिस झंडा दिवस

जींद, 21 अक्टूबर (हि.स.)। कर्तव्य का निर्वाहन करते हुए अपने प्राणों की आहूति देने वाले अमर शहीदों को जींद पुलिस लाइन में सोमवार को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। पिछले एक वर्ष की अवधि में देशभर के 214 जवानों ने देश के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर शहादत दी। शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र व पुष्प माला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएसपी गीतिका जाखड़ ने की। इस अवसर पर देश के लिए शहीद हुए पुलिस व अर्धसैनिक बल के जवानों को जिला पुलिस की तरफ से श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्वांजलि दी गई। इसके पश्चात पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा एक-दूसरे की शर्ट पर पुलिस ध्वज लगा कर पुलिस झंडा दिवस मनाया। डीएसपी गितिका जाखड़ ने अपने कर्तव्य का पालन करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए जवानों के नामों को पढ़ कर उन्हे श्रद्धांजलि दी गई। शहीद स्मृति दिवस के अवसर पर डीएसपी उचाना नवीन संधू, डीएसपी सफीदों उमेद सिंह, डीएसपी जितेंद्र सिंह, जिला जींद में तैनात सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने देश के लिए शहीद हुए पुलिस व अर्धसैनिक बल के जवानों को पुष्प च्रक अर्पित कर नमन किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर