सौर क्षमता बढ़ाने के लिए 925 करोड़ रुपये का निवेश करेगी मारुति सुजुकी
- Admin Admin
- Jun 04, 2025

नई दिल्ली, 04 जून (हि.स)। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने बुधवार को कहा कि वह वित्त वर्ष 2030-31 तक अपनी कैप्टिव सौर क्षमता को 319 मेगावाट तक बढ़ाने के लिए 925 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने की योजना बना रही है। इसके साथ ही कंपनी ने दो नई परियोजनाओं के साथ अपनी सौर क्षमता को 30 मेगावाट तक बढ़ाने की घोषणा की है।
कार बाजार की अग्रणी मारुति सुजुकी इंडिया ने जारी एक बयान में बताया कि कंपनी ने इन अतिरिक्त संयंत्रों के साथ हरियाणा के खरखौदा स्थित अपने नए संयंत्र में 20 मेगावाट क्षमता की सौर ऊर्जा परियोजना चालू की है। उसने मानेसर संयंत्र में 10 मेगावाट की अतिरिक्त सौर क्षमता जोड़ी है।पिछले एक साल में कंपनी की सौर क्षमता 49 मेगावाट से बढ़कर 79 मेगावाट हो गई है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हिसाशी ताकेउची ने कहा कि हमारी मूल कंपनी सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के पर्यावरण दृष्टिकोण 2050 और भारत सरकार के नवीकरणीय ऊर्जा पर ध्यान देने के अनुरूप है। हम अपने परिचालन में नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग को व्यवस्थित रूप से बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2030-31 तक मारुति सुजुकी की योजना 925 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश से 319 मेगावाट सौर क्षमता तक पहुंचने की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर