प्लेसमेंट की मांग काे लेकर आरजीआईपीटी के छात्रों ने दिया धरना

विरोध प्रदर्शन करते छात्र छात्राएं

अमेठी, 10 फ़रवरी (हि.स.)। राजीव गांधी पेट्रोलियम एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (RGIPT) के छात्र साेमवार काे कैम्पस के बाहर गेट पर धरना दिया। छात्राें का आराेप है कि संस्थान उनसे माेटी फीस ताे वसूलता है लेकिन प्लेसमेंट नहीं दिला पाता। उनके कॅरियर के साथ खिलखाड़ किया जा रहा है।इसलिए उनकी मांग है कि काॅलेज में एक प्लेसमेंट सेल स्थापित किया जाए। यहां पढ़ने वाले छात्राें काे नाैकरी दिलाने में वह मदद करे।

कंप्यूटर साइंस के तृतीय वर्ष छात्र अभिराम यादव ने बताया कि 3 लाख रुपये प्रति वर्ष के हिसाब से 12 लाख रुपये चार वर्षों की फीस दे रहे हैं। इसके बावजूद इस संस्थान में इंटर्नशिप नहीं हो रही है। प्लेसमेंट नहीं मिल रहा है। 3 वर्ष यहां बीटेक करने के बाद चौथे वर्ष बेंगलुरु भेजे जाते हैं। इस उम्मीद में कि प्लेसमेंट होगा और इंटर्नशिप होगा लेकिन वह यहां पर प्लेसमेंट और इंटर्नशिप का परसेंटेज जीरो है।

छात्र आयुष प्रकाश ने बताया कि देश के दो परसेंट छात्र जो सबसे अच्छे हैं, उन छात्रों में हम लोग हैं। ऐसे में जब हम लोगों का प्लेसमेंट नहीं होगा तो देश में किसका प्लेसमेंट होगा ? संस्थान द्वारा पांच बच्चों को अंदर बुलाया जा रहा है। यह लोग उन पांच बच्चों को टारगेट करेंगे। इसलिए हम चाहते हैं कि जो भी बात करनी है, सभी बच्चों के सामने हो।किसी भी प्रकार की चोरी छिपे अंदर बात नहीं होगी।

इस मामले में जब राजीव गांधी पेट्रोलियम एवं प्रौद्योगिकी संस्थान के कुल सचिव जितेन प्रसाद से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पेट्रोलियम जैसे पुराने स्ट्रीम में बच्चों का लगातार प्लेसमेंट हो रहा है। 2020 में जो नई स्ट्रीम आई है जिसमें कंप्यूटर साइंस, मैथमेटिक्स एंड टेक और आईटी है। इसमें अभी प्लेसमेंट नहीं हो रहा है। जब उनके बच्चे तीन बार के पास आउट हो जाएंगे, उसके बाद ही बड़ी कंपनियां प्लेसमेंट प्रदान करेंगी। मुख्य समस्या बच्चों की यह थी कि प्लेसमेंट ट्रेनिंग ऑफिसर नियुक्त हो। इसके लिए मंत्रालय द्वारा नियुक्ति कर ली गई है। संबंधित व्यक्ति को लेटर भी प्रदान कर दिया गया है। शीघ्र ही उनकी जॉइनिंग भी हो जाएगी। बच्चों को सही बात बताते हुए अवगत कराया गया जिसके बाद सभी छात्र छात्राओं ने अपना धरना प्रदर्शन समाप्त कर अपनी-अपनी कक्षाओं में चले गए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / LOKESH KUMAR TRIPATHI

   

सम्बंधित खबर