लखनऊ में एसजीपीजीआई में भर्ती हुए श्रीराम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येन्द्र दास
- Admin Admin
- Feb 03, 2025
लखनऊ, 03 फरवरी(हि.स.)। अयोध्या में श्रीराम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास को उनके समर्थकों ने लखनऊ में संजय गांधी पीजीआई में भर्ती कराया है। एसजीपीजीआई के निदेशक आर.के. धीमान की देखरेख में सत्येन्द्र दास को पीजीआई के न्यूरोलॉजी विभाग के चिकित्सकों की एक टीम देख रही है।
एसजीपीजीआई के निदेशक ने कहा कि मधुमेध और उच्च रक्तचाप के कारण श्रीराम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येन्द्र दास को स्ट्रोक आने से उनकी तबियत बिगड़ी है। उन्हें बीती रात पीजीआई में न्यूरोलॉजी के एचडीयू में भर्ती कराया गया है। अभी उनकी स्थिति गम्भीर है, चिकित्सकीय टीम निरंतर उपचार कार्य कर रही है।
इससे पहले आचार्य सत्येंद्र दास की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अयोध्या के ही श्री राम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां चिकित्सकों ने तत्काल ही लखनऊ के पीजीआई के लिए रेफर किया था। इसके बाद सहायक पुजारी प्रदीप दास और समर्थक उन्हें लेकर पीजीआई के लिए रवाना हुए थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र