मायावती ने धामी सरकार की आलोचना की

लखनऊ, 07 मार्च (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने उत्तराखंड में मजारों एवं मदरसों पर कार्रवाई को लेकर राज्य की धामी सरकार की आलोचना की है। मायावती ने शुक्रवार को एक्स पोस्ट में कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा पहले कुछ मजारों व धार्मिक स्थलों को ध्वस्त किए जाने के बाद अब राजधानी देहरादून में 11 प्राइवेट मदरसों को सील किए जाने की खबर काफी चर्चा में है। सरकार को धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली ऐसी द्वेषपूर्ण व गैर सेक्युलर कार्रवाइयों से बचना चाहिए। मायावती ने एक अन्य पोस्ट में 15 मार्च को कांशीराम की जयंती पूरे मिशनरी भावना के साथ मनाने की अपील। -----------

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

   

सम्बंधित खबर