सूरत स्टेशन से ओरिजिनेट व टर्मिनेट ट्रेनों के टर्मिनल में अस्थायी बदलाव का विस्तार

मुंबई, 8 मार्च, (हि. स.)। सूरत स्टेशन का पूर्ण रूप से कायाकल्प हो रहा है। वर्तमान में सूरत स्टेशन पुनर्विकास के संबंध में प्लेटफॉर्म नंबर 2 और 3 (फेज-II) पर कॉनकोर्स का काम चल रहा है। इसे देखते हुए जिस ब्लॉक की शुरुआत 08 मार्च, 2025 तक की गई थी, उसे अब 31 मार्च, 2025 तक विस्‍तारित कर दिया गया है। इसके चलते सूरत रेलवे स्टेशन से शुरू होने वाली व प्रस्थान करने वाली कुछ ट्रेनों के टर्मिनल में परिवर्तन कर इसे अस्थायी रूप से उधना में स्थानांतरित कर दिया गया था। अब इसे आगे बढ़ा दिया गया है और यह जारी रहेगा। इसी प्रकार, उधना, भेस्तान और नवसारी स्टेशनों से शॉर्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट होने वाली कुछ मेमू/पैसेंजर ट्रेनों की समय-सीमा भी 31 मार्च, 2025 तक बढ़ा दी गई है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, टर्मिनल के परिवर्तन से परिचालन में सुगमता, सूरत स्टेशन पर कंजेशन में कमी, यात्री सेवाओं में वृद्धि और उन्नयन संभव तथा सूरत में चल रही बुनियादी ढांचा परियोजना का तेजी से क्रियान्वयन संभव होगा। प्रभावित ट्रेनों का विवरण और संशोधित समय अनुलग्नक I, II, III, IV, V, VI और VII में संलग्न है। विवरण पश्चिम रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट wr.indianrailways.gov.in पर भी अपलोड किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार

   

सम्बंधित खबर