जम्मू-कश्मीर में अगले 6-8 घंटों के दौरान गरज के साथ तेज बारिश और तेज़ हवाओं का अलर्ट जारी

श्रीनगर, 19 अप्रैल (हि.स.)। मौसम विभाग ने अपने ताजा परामर्श में जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में अगले 6-8 घंटों के दौरान गरज के साथ तेज बारिश और तेज़ हवाओं का पूर्वानुमान लगाते हुए अलर्ट जारी किया है। विभाग ने संबंधित क्षेत्रों के आम लोगों को घरों के अंदर रहने और जल निकायों, ढीली संरचनाओं और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह दी है।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि अगले 6-8 घंटों तक जम्मू-कश्मीर के कई स्थानों पर मध्यम से तेज व गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलने तथा तेज व मध्यम बारिश होने की संभावना है। उन्होंने आम लोगों से घरों के अंदर तथा सुरक्षित आश्रयों में रहने और जल निकायों, ढीली संरचनाओं और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों से दूर रहने का आग्रह किया।

शुक्रवार शाम से जम्मू-कश्मीर के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश हुई है। सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में अचानक बदलाव अगले 48 घंटों में तेज होने की उम्मीद है जिससे भारी बारिश, बर्फबारी और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।

सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू-कश्मीर और आसपास के क्षेत्रों के बड़े हिस्से पर असर पड़ने की संभावना है जिससे मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। श्रीनगर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने चेतावनी दी है कि कई क्षेत्रों, खासकर मध्य और ऊपरी इलाकों में भारी वर्षा हो सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

   

सम्बंधित खबर